धर्म परायण नगरी फागी के पार्श्वनाथ चैत्यालय में 10 दिवसीय धार्मिक शिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

0
32

कर्तव्योदय धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर का हुआ आज भव्य आगाज

प्रसिद्ध समाजसेवी सोहनलाल, महावीर प्रसाद , सत्येन्द्र कुमार, सुकुमार झंडा परिवार ने झंडा रोहण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

फागी संवाददाता

धर्म परायण नगरी फागी में सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज की असीम कृपा से हर वर्ष की भांति लगातार तीसरे वर्ष श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चैताल्य में 5 जून से 14 जून तक चलने वाले 10दिवसीय कर्तव्योदय धार्मिक शिक्षण संस्कार का आज भव्य आगाज हुआ, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजा बाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया की धार्मिक शिक्षण शिविरार्थियों द्वारा प्रातः पंडित विद्वत श्री अंकित जैन शास्त्री बम्हौरी के दिशा निर्देश में प्रातः श्री जी का अभिषेक , शांतिधारा तथा अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना करने के बाद समाज श्रैष्ठी श्रीमान सोहनलाल ,महावीर प्रसाद, सत्येन्द्र कुमार , सुकुमार जैन झंडा वाले परिवार जनों के द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इसी कड़ी में समाज श्रेष्ठी श्रीमान रतनलाल , नारायणलाल, महावीर प्रसाद शोभागमल, मोहनलाल, प्रकाश चंद,आशीष कुमार सिंघल परिवार जनों द्वारा शिविर का उद्घाटन एवं मंगल कलश की स्थापना की गई, श्रीमान महावीर प्रसाद (पूर्व प्रधान फागी), विमल कुमार, महेंद्र कुमार ,रमेश कुमार बावड़ी वाले परिवार जनों द्वारा दीप प्रज्वलन, श्रीमान कैलाश चंद ,सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार जैन पंसारी परिवार जनों द्वारा चित्र अनावरण किया गया। कार्यक्रम में जैन धर्म रक्षक पाठशाला के निखिल जैन लावा ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 300 लोगों की उपस्थिति रही, उक्त शिक्षण शिविर में 111 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जिसमें सभी विद्यार्थियों द्वारा नित्य अभिषेक, शांति धारा, पूजन, प्रशिक्षण एवं धार्मिक कक्षाओं के साथ, दोपहर में सुश्री अक्षिता बजाज फागी के द्वारा कला कक्षा, एवं सुश्री गरिमा जैन केकड़ी के द्वारा नृत्य कक्षा ली जा रही है। सांयकाल शास्त्र स्वाध्याय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित किये जा रहे हैं, निखिल जैन ने बताया कि पाठशाला की सभी अध्यापिकाओं एवं सभी विधार्थियों ने जयकारों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। उक्त कार्यक्रम में मोहनलाल झंडा, सोहनलालझंडा, कैलाश पंसारी, भागचंद जैन टीबा वाले,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, पूर्व प्रधान महावीर जैन बावड़ी वाले, अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, चंद्रवीर दिगंबर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र झंडा, महावीर बजाज, पं.संतोष बजाज,केलास कड़ीला,महेंद्र कुमार बावड़ी, हरक चंद झंडा, सौभागमल सिंघल, नवरत्न कठमाना, सीताराम कलवाड़ा,कन्हैया लाल सिंघल, पारस नला,रमेश जैन बावड़ी, अनिल कठमाना,मोहनलाल सिंघल, महावीर मोदी, पदम बजाज,सुरेंद्र पंसारी,अशोक कागला, पारस मोदी ,पार्षद महेश झंडा,विनोद कागला, मनीष गोधा, राजकुमार मांदी, राकेश मांदी, त्रिलोक पीपलू , कमलेश चोधरी, तथा राजाबाबू गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here