फागी/चकवाडा
धर्म परायण नगरी चकवाडा के नेमीनाथ जिनालय में अनन्त चतुर्दशी के पावन पर्व पर समाज बन्धुओं द्वारा प्रातः अभिषेक, शांतिधारा बाद अष्ट द्रव्यों से पूजा अर्चना की गई , कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा को समाजसेवी एडवोकेट विनोद जैन बाकलीवाल ने बताया कि आज जिनालय में शांतिनाथ महामंडल विधान की पूजा अर्चना करने के बाद जैन धर्म 12 वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का जयकारों के साथ सामूहिक रूप से मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाकर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई इसी कड़ी में मंदिर समिति के नरेंद्र गंगवाल एवं हरकचंद गंगवाल ने बताया कि कार्यक्रम में अशोक कुमार- विमल कुमार बाकलीवाल, नरेंद्र कुमार -दिलीप कुमार गंगवाल, महावीर प्रसाद- मोहित कुमार बाकलीवाल, हरकचंद- टीकम चंद गंगवाल, परिवार जनों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए धर्म लाभ प्राप्त किया कार्यक्रम में मंदिर समिति की अगुवाई में धर्मगुणामृत ट्रस्ट गुणस्थली पर अभिषेक, शांतिधारा, अष्ट द्रव्यों से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई, उक्त कार्यक्रम में गुणस्थली पर शशांक जैन पुत्र एडवोकेट विनोद कुमार जैन ने शांति धारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान