धर्म परायण नगरी चकवाडा में जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का मनाया मोक्ष कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक

0
3

फागी संवाददाता

धर्म परायण नगरी चकवाड़ा में जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चकवाडा में आषाढ़ शुक्ल सप्तमी को मोक्ष कल्याणक के अवसर भव्य पंचामृत अभिषेक, सामूहिक रूप से शांति धारा एवं पूजन करने के बाद निर्वाण लाडू चढ़ाकर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना गई ,कार्यक्रम में विधानाचार्य मनीष गोधा फागी ने आगमोक्त विधि विधान के साथ संपन्न करवाया, संपूर्ण कार्यक्रम में चकवाडा समाज की सभी धर्म प्रेमी बंधुओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जैन महासभा के राजाबाबू गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में नरेंद्र गंगवाल, एडवोकेट विनोदजैन ,महावीर प्रसाद बाकलीवाल, हरकचंद गंगवाल,विमल बाकलीवाल, गंगवाल,टीकम गंगवाल, श्रीमती अचरज देवी बाकलीवाल, राजकुमारी गंगवाल, इंद्रा गंगवाल, शिमला बाकलीवाल, सरोज बाकलीवाल, मंजू बाकलीवाल, मंजू गंगवाल, सुनीता गंगवाल, रीना गंगवाल ,नवीन जैन ,सुमति पहाड़िया, सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here