महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
नैनवा जिला बूंदी 24 जनवरी शुक्रवार 2025
आज के दिन ही मनोरमा जैन बिलासपुरिया धर्म परायण महिला के नाम से विख्यात इस असार संसार से अल्प आयु में ही छोड़कर सदैव सदैव के लिए चल बसी थी
आप स्वर्गीय प्रेमचंद जैन बिलासपुरिया टोक के अग्रज पुत्र पवन कुमार जैन की धर्मपत्नी थी
उन्होंने अपने जीवन काल में पीहर नैनवा ससुराल टोक के दिलों में सदैव रहने की ऐसी जगह उन्होंने बनाई की जाने के बाद भी परिवार जनों को दिलो में सदैव बसी रहती है
आज उनकी पुण्य स्मृति में नैनवा सरावगी खंडेलवाल दिगंबर जैन मंदिर में अपार भक्तों के सानिध्य में भक्तामर स्तोत्र के पाठ मंत्रो उच्चारण से परिवार जनों ने संपन्न कराये
जैन गजट पेपर के संवाददाता महावीर सरावगी नैनवा की आप लाडली छोटी बहीन मनोरमा उर्फ़ मन्नू थी जिन्होंने पूरे परिवार को धार्मिक के ऐसे संस्कार दिए हैं जिनके कारण आपको सदैव याद करते हैं
अच्छे लोगों को संसार से चले जाने के बाद भी दिलों में ऐसे बस जाते हैं जिन्हें बुलाया नहीं जा सकता उनके अच्छे गुण अच्छे संस्कार अपनापन धार्मिक कार्यों में अग्रसर रहना सभी *धार्मिक संगठनों में अग्रसर भाग लेना सब में मिलनसार अनोखी पहचान से उनको पुण्य स्मृति में याद करते हैं
उनमें से ही एक मनोरमा जैन भी थी अपनी भावभीनी मुस्कान से सभी के दिलों को जीत कर चली गई
/मनोरमा तुम ऐसे निकली कि तुम लौट के आओगी/
पूरा-पूरा 1 वर्ष निकल गया अब तुम कब आओगी
मन को यह विश्वास है कि तुम लौट के जरूर आओगी
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान