अत्यंत प्रसन्नता है कि हम सब फेडरेशन साथियों के पुण्योदय से परम पूज्य अंतर्मुखी १०८ श्री पूज्यसागरजी महाराज का वर्षायोग चातुर्मास परिवहन नगर इंदौर में भव्य रूप से होने जा रहा है। फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि चातुर्मास के मंगल कलश स्थापना के अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर रीजन ने भव्य चातुर्मास में आचार्य शांतिसागर कलश की स्थापना का सामूहिक रूप से पुण्यार्जक बनने का परम सौभाग्य प्राप्त किया है। रीजन अध्यक्ष श्री प्रदीप चौधरी एवं सचिव श्री संजय पापड़ीवाल ने बताया कि इस अवसर पर फेडरेशन के निवर्तमान अध्यक्ष राकेशजी विनायका, पूर्व अध्यक्ष हसमुखजी गांधी कमलेश कासलीवाल, , परामर्शदाता अमित कासलीवाल, होलासराय सोनी, मनीष जैन, नमिष जैन, जितेन्द्र जैन आदि फेडरेशन एवं रिजन पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में धर्मानुरागी समाजजन उपस्थित थे।
इंदौर रीजन से सर्वश्री वितुल अजमेरा,संजय पापड़ीवाल, अनूप गांधी, ऋषभ जैन, पिंकेश बिलाला द्वारा कलश स्थापना की राशि में सामुहिक रूप से सहयोग दिया गया।
पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में आगामी 4 माह धर्म की अपूर्व गंगा बहने वाली है। दद्दू ने कहा कि इस वर्षायोग में रीजन से जो भी *ग्रुप या सदस्य अपना सहयोग देकर पुणार्जन कर धर्म लाभ ले सकते हैं ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha