कोलकाता से श्री सम्मेद शिखर जी की ओर विहाररत आर्यिका संघ का मंगल प्रवेश आज धर्म नगरी बंडील हुगली पश्चिम बंगाल में हुआ
आज सोमवार परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 सौम्यनंदनी माता जी की प्रथम शिष्या गणिनी आर्यिका 105 सुयोग्यनंदनी माता जी ससंघ का मंगल विहार सुबह करीब 5 बजे चंदननगर अग्रवाल हाउस से धर्म नगरी बड़ील की ओर हुआ
जगह जगह माता जी संसंघ का भव्य स्वागत किया गया स्थानीय जैन समाज के सभी लोगो माता जी की भव्य अवगानी की
मोहित जैन ने बताया कि श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बंडील में भक्तों के द्वारा माता जी संसंघ का भव्य स्वागत किया गया माताजी संसंघ के सानिध्य में अभिषेक एवं शांतिधारा की गई
माता जी के सुमधुर मंगल प्रवचन के बाद धर्म सभा सम्पन्न हुई





