धर्मनगरी मालेगांव में जलद ही प.पु बुन्देलखण्ड के आदर्शरत्न, विमलकिर्ती, न्याय केशरी, वात्सल्य दिवाकर राष्ट्रसंत,भारत गौरव गणाचार्य आचार्य श्री १०८ विरागसागरजी महामुनिराज गुरुदेव संसघ का मालेगांव पदाधिकारी की और सकल दिंगाबर जैन समाज की और से आचार्य श्री श्रीफल चढाकर मालेगांव आने के लिए निवेदन दिया आचार्य श्री शुभ आशिर्वाद प्रदान कर मालेगांव की और आने के संकेत प्राप्त हुऐ जलद ही
भव्य आगमन होने जा रहा है मालेगांव वालो करो तयारी आ रहे है पिच्छीधारी 20 साल बाद महाराष्ट्र में प्रवेश कर हिंगणघाट वर्धा पुलगांव चांदुर रेल्वे अमरावती अतिशय क्षेत्र भातकुली जैन काशी कांरजा(लाड) धर्म प्रभावणा करते हुए और अब धर्मनगरी मालेगांव जहागीर जिल्हा वाशिम महाराष्ट्र में जलद ही भव्य आगमन होने जा रहा है…फिर से एक बार 20 साल बाद पून्ह धर्मनगरी मालेगांव मंगल प्रवेश होने जा रहा है सभी भाविक भक्त बढे ही आंनद उत्सव में जल्लोष आगवणी की तयारी कर रहे है…आप सभी वाशिम जिल्हा के सभी आसपास गाव शहर वालो से निवेदन है की आचार्य श्री का दर्शन का लाभ लेना चाहिऐ… आप सभी इस भव्यदिव्य मालेगांव शहर आगवणी में शामिल हो कर पुण्य लाभ लेना चाहिऐ ऐसा आवाहन मा.श्री लकीभैया रोकडे जैन श्री दिंगाबर जैन ग्लोबल युवा महासभा के वाशिम जिल्हाध्यक्ष इनोने किया है.
@विनोद रोकडे जैन मालेगांव✍️