पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा की कलम से
टोंक राजस्थान
राणा, प्रताप, मीरा, हाड़ी रानी के तप त्याग और साधना की पावन वसुंधरा राजस्थान प्रांत के टोंक निवासी देव शास्त्र गुरु के परम भक्त व्यवहार कुशल प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी
परम आदरणीय श्री निर्मल कुमार जैन (चौधरी) सोनी ने 68 साल की आयु में जीवन के इस पड़ाव पर आज 1-2-2024 को तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर जी की 318 वीं भाव पूर्ण वंदना व सम्मेदशिखर जी पर्वत की परिक्रमा 05 बार
पैदल वंदना करके जीवन में एक नया कृतिमान बनाया है।राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि कोटा को टोंक के प्रकाश जी पटवारी ने जानकारी देते हुवे बताया कि परम आदरणीय श्री निर्मल कुमार जी जैन (चौधरी) ने सन 2007 से 2024 तक ये पद यात्रा हर्षोल्लास के वातावरण में पूर्ण की। अभी हाल ही में नवीनतम वंदना:26-01-2024से01-02-2024 तक 7 दिन में 6 वंदना एवं एक पूरे पर्वत की परिक्रमा कर कीर्तिमान स्थापित किया ।
आप आज की नई पीढ़ी के आदर्श हो।
पूर्व उपार्जित प्रबल पुण्य के उदय से, इच्छा शक्ति , धर्म के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धान एवम, आत्मबल से स्वस्थ रहते व बड़े आंनद भाव के साथ
भाव पूर्ण वंदना आपने की है । अन्त में मैं राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार वीर प्रभु से मंगलमय कामना करता हूं कि आप सदैव सदा ,स्वस्थ सुरक्षित व आनंदित रहे।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा
9414764980