धर्म जागृति संस्थान का अष्टम राष्ट्रीय अधिवेशन व रजत जयंती महोत्सव एक सितंबर को फिरोजाबाद में

0
47

आचार्य श्री वसुनंदी महाराज के सानिध्य में होगा वृहद आयोजन
अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान का अष्टम राष्ट्रीय अधिवेशन व रजत वर्ष महोत्सव परम पूज्य अभिक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महा मुनिराज ससंघ के सानिध्य में रविवार 1 सितंबर 2024 को सेठ छदामीलाल दिगम्बर जैन मन्दिर फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश में आयोजित कर युवा वर्ग के साथ धर्म बचाओ धर्म सिखाओ अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
राष्ट्रीय महामंत्री इंजीनियर भूपेंद्र जैन दिल्ली ने बताया कि अखिल भारतीय धर्म जागृति संस्थान को स्थापित हुए 25 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं अतः इस वर्ष आचार्य श्री के सानिध्य में रजत जयंती समारोह के साथ राष्ट्रीय अधिवेशन रास्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन के दौरान संपूर्ण भारतवर्ष में स्थापित धर्म जागृति संस्थान की शाखाओं के उत्कृष्ट कार्यकर्त्ताओ के सम्मान के साथ साथ सर्वश्रेष्ठ पुरुष व महिला शाखाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या कामां ने बताया कि प्रथम अधिवेशन जयपुर राजस्थान में हुआ तो वही ग्रीन पार्क दिल्ली,बोलखेड़ा, अजमेर,नोयडा,मुम्बई, तिजारा में पूर्व अधिवेशन आयोजित हो चुके हैं। धर्म जागृति संस्थान का मुख्य उद्देश्य देव शास्त्र गुरु की सेवा में सलग्न हो पंथवाद,सन्तवाद से दूर साधु व समाज की सेवा करना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश जैन मेरठ ने सभी शाखों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here