*आचार्य वसुनंदी जी के सानिध्य में होगा रजत स्मारिका का विमोचन*




देव शास्त्र गुरु भक्त जनो की सेवा भावी पंजीकृत संस्था “अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान रजि” का रजत वर्षीय नवम राष्ट्रीय अधिवेशन इस रविवार 24 अगस्त को जैन तीर्थ स्थल अहिक्षेत्र पार्श्वनाथ , राम नगर (उत्तरप्रदेश ) में प्राकृत भाषा चक्रवर्ती आचार्य श्री १०८ वसुनंदी महामुनिराज ससंघ के पावन सानिध्य में आयोजित होने जा रहा है ।अधिवेशन में समाज हित तथा समाज की ज्वलन्त समस्याओ के साथ जरूरत मन्द को शिक्षा, चिकित्सा की सुविधाओं पर चर्चा की जाएगी ।
संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री ई० भूपेंद्र जैन दिल्ली एवं प्रचार सचिव संजय जैन बडजात्या कामां के अनुसार अधिवेशन में राजस्थान सहित दस राज्यों के करीब पाँच सौ से अधिक प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे । इस रजत जयंती वर्ष पर एक वृहद स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है जिसका संपादन का कार्य पंडित मनोज जैन शास्त्री आदि कर रहे है ।
अधिवेशन के संयोजक निकुंज जैन दिल्ली ने बताया कि अधिवेशन में दो सत्र होंगे तथा दूसरे सत्र में देव शास्त्र गुरु के प्रति समर्पित भक्त जनों का सम्मान भी किया जाएगा । राजस्थान प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला जयपुर ने बताया कि अधिवेशन हेतु झोटवाड़ा जयपुर में चातुर्मास रत उपाध्याय श्री १०८ वृषभा नंद जी मुनिराज ने आशीर्वाद प्रदान किया है । इधर राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े एवं मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा ने भी सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है। राजस्थान सरकार के मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, जवाहर सिंह बेढम और गौतम दक जी ने भी स्मारिका प्रकाशन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। अधिवेशन के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता व शाखाओं को भी पुरष्कृत किया जाएगा।