फागी संवाददाता
जयपुर से धर्म जागृति संस्थान के अध्यक्ष पदम बिलाला कीअगुवाई में इंटर कांटिनेंटल (अंतर महाद्वीपीय ) देश जॉर्जिया की यात्रा पर गए सदस्यों ने सोमवार को त्बिलिसी में भारतीय दूतावास से मिलने के लिए समय लेकर गए । जहाँ कार्यकारी राजदूत सर सुब्बू रमेश से उनकी मुलाक़ात हुई । सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया । धर्म जागृति संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने सर सुब्बू रमेश से शाकाहार पर चर्चा करते हुए उन्हें बताया कि आचार्य श्री १०८ वसु नंदी मुनिराज के आह्वान पर गत वर्ष को शाकाहार वर्ष के रूप में मनाया गया था , इस दौरान वृहत स्तर पर अहिंसक आहार पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे प्राप्त हजारों पोस्टर मोबाइल पर उनको दिखाए गए । उन्होंने शाकाहार के प्रचार प्रसार के कार्य की प्रशंसा एवं अनुमोदना की । उल्लेखनीय है की करीब पैंतीस लाख की आबादी वाला यह हरा भरा कृषि प्रधान देश अहिंसक आहार से दूर है
इससे पूर्व दूतावास के अधिकारी सर नरेश यादव ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि जॉर्जिया में दूतावास अभी कुछ माह पहले ही चालू हुआ है इससे पहले अरमानिया के दूतावास से कार्य संचालित होता था । दूतावास के अधिकारियों के मृदु व्यवहार व हिंदी भाषा के प्रति लगाव की सभी ने सराहना की ।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान