फागी संवाददाता
जयपुर – 04/07/25 – अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान के राजस्थान प्रांत के शिवा कालोनी स्थित पंजीकृत कार्यालय पर आचार्य श्री १०८ विशुद्ध सागर जी महाराज के गोल्ड मेडलिस्ट शिष्य श्रुत संवेगी मुनि श्री १०८ आदित्य सागर जी ससंघ का वंदन-अभिनंदन व पाद प्रक्षालन कर स्वागत किया । जयकारों के मध्य महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश लिए स्वागत किया गया । इसके बाद उपस्थित जन समुदाय ने मुनि श्री का अर्घ्य बोलते हुए श्रीफल अर्पित किए । मुनि संघ का धर्म जागृति संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला, कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया , सिद्ध सेठी , नीरेन जैन , महीप जैन , ज्ञान चंद बस्सी सहित सदस्यों द्वारा पाद प्रक्षालन के बाद महावीर पाटनी , सोभाग अजमेरा , राजेश गोधा , बिमला बिलाला, धन कुमार जैन , कैलाश बिंदायक्या, पारस बिलाला, पवन जैन आदि परिवार ने पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर कमलेश पाटनी , महावीर बिंदायक्या , प्रतीक जैन , शुभम जैन सहित जनकपुरी , सिद्धार्थ नगर आदि कॉलोनियों के भक्त जनों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान