नवागढ़, ललितपुर। प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ विकासखंड महरौनी में श्री नवागढ़ गुरुकुलम् में अध्ययनरत छात्रों को धर्म एवं विज्ञान विषय कार्यशाला का आयोजन ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत के निर्देशन में श्री अमित चौधरी श्रीमती सपना चौधरी चिरंजीव आमर्ष एवं अर्हम जय अप्लायंस सागर के द्वारा किया गया ।
कमेटी के प्रचारमंत्री डॉ. सुनील संचय ने बताया कि
कार्यशाला का शुभारंभ गुरुकुलम् के छात्रों ने मंगलाचरण एवं स्वागत गीत के माध्यम से किया।
गुरुकुलम संस्थापक ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत भैया ने जैन धर्म की वैज्ञानिकता को सत्यापित करने वाली इस अनूठी कार्यशाला जिसमें भौतिक विज्ञान के विशेष प्रयोग, विद्युत चुंबकीय कार्य पद्धति, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान के साथ विशिष्ट वैज्ञानिकों का परिचय क्विज के माध्यम से दिया गया। जिसे सभी छात्रों को आकर्षित किया ।
अध्ययन : मानव शरीर की संरचना, गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत, प्रकाश की गति, इंद्रधनुष का निर्माण, रासायनिक प्रक्रिया द्वारा शारीरिक परिवर्तन, पर्यावरण, विभिन्न भौतिक सिद्धांत को स्वयं बच्चों ने स्वयं करके देखा जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।
प्रयोगात्मक : माइक्रोस्कोप द्वारा सूक्ष्म जीवों की उत्पत्ति, शरीर एवं पर्यावरण को हानिकारक कारक, भक्ष्य अभक्ष्य पदार्थों की पहचान, मोबाइल से हानियां, फास्ट फूड के केमिकल से शारीरिक हानि, गैसों का रासायनिक प्रक्रिया द्वारा निर्माण, सभी प्रयोग उनके लिए अभूतपूर्व रहे ।
वैज्ञानिक प्रयोगशाला के सभी प्रशिक्षकों का सम्मान महामंत्री वीर चंद्र जैन, कोषाध्यक्ष पंडित इंद्र कुमार , मंत्री अशोक मैनवार ,उपाध्यक्ष डॉ भरत गुड़ा, शिक्षक संजय सर, विनीत सर ,अजय सर मैनेजर प्रवीण जैन रमेश जैन ने किया ।
अंत में पंडित इंद्र कुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिष्ठा पितामह पंडित गुलाबचंद जी पुष्प का स्मरण करते हुए निशांत भैया के योगदान तथा चौधरी परिवार के प्रति कृतज्ञापित करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
आशीर्वाद : इस आयोजन को आचार्य गुरुदेव संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के द्वारा संकल्पित ब्रह्मचारिणी नेहा दीदी, प्रिया दीदी प्रतिभास्थली जबलपुर से अतिशयकारी अरनाथ स्वामी के दर्शन एवं ऐतिहासिक साक्ष्यों का अवलोकन करके कार्यशाला द्वारा बच्चों को धर्म के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धा कराने वाले आयोजन को सफल बताया। अपने छात्रों को सन्मार्ग पर चलकर अपने परिवार, समाज एवं जिन शासन की प्रभावना हेतु प्रेरित किया।
हमारा गौरव : देश के ख्याति प्राप्त गीतकार रूपेश जी एवं एबीएस कंप्यूटर के माध्यम से नवागढ़ के सहयोगी दीपक जैन ने इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताया। रूपेश जी नवागढ़ से कई वर्षों से जुड़े हैं, आपके गीत आज भी नवागढ़ के अतिशय से लोगों को आकर्षित करते हैं ।आपके गीत को छात्रों ने गाकर आपको बहुमान किया ।