*धन्यवाद विश्व …हजारों प्रतिभागियों का आभार

0
16

चतुर्थ पट्टाचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महामुनिराज के पावन आशीर्वाद एवं आर्यिका 105 संपूर्णमति माता जी के पावन निर्देशन में आचार्य आदिसागार अंकलीकर जागृति मंच मुंबई के सहयोग एवं तत्वाधान में तीर्थंकर श्री 1008 महावीर भगवान के 2550 निर्वाण महोत्सव पर अंतराष्ट्रीय स्तर की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के राजस्थान संयोजक अजीत कोठिया ने बताया की “वर्तमान मे भगवान महावीर के सिद्धांतो की प्रासंगिकता “विषय पर आयोजित विश्व स्तरीय निबंध प्रतियोगिता मे देश विदेश से हजारों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। रजिस्ट्रेशन 31जुलाई को पूर्ण हो चुका है लेकिन निबंधों का ऑनलाइन अपडेशन 2अगस्त तक जारी है। मुख्य संयोजक डा आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ के नेतृत्व मे संयोजक मंडल के डा. राजेश जैन, डा आशीष जैन बम्होरी, डा ममता जैन, प. अरुण जैन शास्त्री, प. विजयकुमार जैन शास्त्री एवम मुख्य समन्वयक एंजी दीपेश जैन एवम राजस्थान प्रांत संयोजक अजीत कोठिया ने इस आयोजन को सफलता दिलाने में स्वर्णिम प्रयास किए। कोठिया ने प्रतियोगियों की परिणाम के बारे में उत्सुकता पर बताया की अतिशीघ्र इसको घोषित कर विभिन्न श्रेणियों मे कुल रु 351000/=के पुरस्कार दिए जायेंगे। कोठिया ने देश विदेश और विशेष रूप से वागड़ मेवाड़ के सभी संभागियो का हृदय से आभार व्यक्त किया है।.
इस प्रतियोगिता को कराने का कारण मात्र और मात्र भगवान महावीर के सिद्धांतो को जन जन तक पहुंचाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here