धन्य हुई इंदौर की धरा राजेश जैन दद्दू इंदौर

0
1

मां अहिल्या की नगरी इंदौर में प्रथम बार महा पट्टाचार्य महोत्सव* ने इंदौर की चारों दिशाओं में चलते फिरते धरती के देवता सब तरफ हर क्षेत्र में कालोनियों में सिर्फ साधु सन्तो का आगमन चारों ओर एक ही गूजं नमोस्तु शासन जयवंत हो कि गूंज है । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि धन्य हुआ गोधा गुरु भक्त परिवार तीर्थ स्वरूप सुमतिधाम जिनालय के न्यासी भक्त परिवार की पूज्नीय माँ श्रीमती प्रभा देवी और धरती पर देवतुल्य अनमोल रत्न भामाशाह सपना मनीष गोधा जिनके सतिशय पूण्य से इंदौर नगर में 400 से अधिक साधुसन्तो का शुभ आगमन हुआ है पूरा शहर णमोलोए सब सव्वसाहूणं मे बदल गया है न जाने कितने सतिशय जन्मो का पुण्य होगा गोधा दम्पति एवं परिजनों का जो उन्होंने असम्भव को सम्भव कर दिखाया । दद्दू ने कहा कि
इंदौर के जैन समाज की भी जितनी सराहना की जाए कम है कितने लंबे समय से साधु भगवंतो की वेयावर्ती में प्रवास में और नगर प्रवेश में भक्ति समपर्ण में कोई कमी नही रख रहा है ।समस्त संतो का एक साथ भव्य मंगल प्रवेश तीर्थ स्वरूप जिनालय सुमतिधाम में
*27 अप्रैल के प्रवेश के समय मानो ऐसा लगेगा कि धरती के देवता चलते फिरते भगवान चर्या शिरोमणि शताब्दी देशना चार्य आचार्य विशुद्ध सागर जी ने धरती पर स्वर्ग और संमोशरण उतार दिया है*जो भी इस विहंगम दृश्य को अपनी आंखों से निहारेंगे उन सभी का जीवन तो धन्य हो ही जाएगा।
तो आइए 27 अप्रैल रविवार को ठीक प्रातः 6 बजे इस भव्य शोभायात्रा के प्रत्यक्षदर्शी बने और अपने जीवन को धन्य बनाये।
27 अप्रैल ठीक सुबह 6 बजे पूर्व अनुशासन के साथ अपन *सब शोभायात्रा में शामिल हो कर अपने जीवन को धन्य करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here