आचार्य विनिश्चय सागर महाराज
जैन गजट संवाददाता द्वारा
महावीर कुमार सरावगी नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
30 सितंबर मंगलवार 2025
रामगंज मंडी में वर्षा योग कर रहे आचार्य विनिश्चय सागर महाराज संघ दिगंबर जैन मंदिर में अपार भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया
आज प्रत्येक प्राणी को धन की आवश्यकता है बिना धन के कोई कार्य संभव नहीं हो सकता जीवन में प्रातः काल से ही दिनचर्या प्रारंभ होती है जिसमें किचन दूध चाय बच्चों को ब्रेकफास्ट नाश्ता बच्चों की परवरिश उन्हें पढ़ाना यह सब धन के बिना संभव नहीं हो सकती
संसार का प्रत्येक प्राणी धन कमाता है लेकिन कमाने के तरीके अलग-अलग होना मुनि ने बताया नीति पूर्वक कमाया गया धन पूरे परिवार के लिए लाभ का सौदा होता है अनिती अधर्म से कमाया धन बहुत परेशानी में डालकर अपने परिवार के सुख शांति छीन लेता है
आचार्य श्री ने यह भी बताया कि जहां धर्म की क्रिया होती है वहां धन अपने आप ही बरसने लगता है जहां पर पाप की क्रिया होती है वहां से धन निकल कर अपना स्थान बदल लेता है और अधर्म और अनीति से इकट्ठा की यह तो बीमारियों के इलाज में लड़ाई झगड़े में थाने काचरियों में नाना प्रकार से वह नष्ट हो जाता है
धन को लोग इकट्ठा करने में नाना प्रकार के पाप नाना प्रकार के अधर्म की क्रियाएं करके अमीर तो बन जाते हैं लेकिन उनके सुख शांति बहुत जल्दी छीन्न भिन्न हो जाती है
समय परिवर्तनशील रहा है करोड़पति बनने वाला व्यक्ति कुछ समय में अशोक कम उदय आने पर करोड़पति व्यक्ति ही रोड पति नाम से पुकारा जाता है मुनि ने यह भी बताया की धनलक्ष्मी जब-जब रूकती है जहा धर्म होता है धर्म की चेली लक्ष्मी है जहां धर्म नहीं है वहा लक्ष्मी नहीं टिक सकती ऐसा आचार्य श्री ने बताया
महान तेजस्वी वाणी के आचार्य श्री के मंगल प्रवचनों को सुनने रामगंज मंडी के लोग ही नहीं आसपास के गांव के लोग भी उनके दर्शनों का लाभ लेने एवं प्रवचन को सुनने सैलाब उमड़ता
आचार्य ने अंतिम उद्बोधन में बताया कि परिवार को सदैव खुशियां चाहते हो तो नीति पूरक धन कमाने के कार्य करो पूरे परिवार में खुशियां ही खुशियां बरसाना मुनि ने बताया
धर्म के सामने धन बहुत छोटा है
अंतिम समय में धन नहीं धर्म ही जीव को बचाता है
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha