नैनवा से संवाददाता द्वारा
ग्राम देई में 16 अगस्त को अयोध्या तीर्थ दिगंबर जैन नसिया पहुंचने पर समाज के लोगों ने भव्य स्वागत सम्मान किया
दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश जी जैन गर्ग ने बताया इंद्र बनने का सौभाग्य विजय जैन दर्पण जैन धन कुबेर इंद्र प्रकाश जैन
दीप प्रजनन आरती जैन नवयुवक मंडल*
भगवान का पालन झूलने का सौभाग्य वीर से महिला मंडल द्वारा प्राप्त किया
नसियां से शोभायात्रा प्रारंभ हुई संपूर्ण नगर में भ्रमण कराया गया जगह-जगह पर पुष्प वर्षा आरती की गई
मंदिर प्रवक्ता कमलेश जैन ने बताया कि जैन समाज के ओमप्रकाश गर्ग बड़ा मंदिर अध्यक्ष पदम जैन पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जैन गोयल कैलाश संजय विजय जैन सीकर जैन अनेक बंधुओं होने भाग लिया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा