14 अप्रैल सोमवार 2025 को
जैन परिवार के बच्चों को इन बच्चों से शिक्षा लेना चाहिए की अजेन होकर भी जैन मुनि को अपना गुरु मान रहे हैं उनसे धर्म की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं
करने वाले सभी बच्चे अजैन हैं, पुष्प गिरी देवास के बीच में जब एक ग्राम में परम पूज्य प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर 108 जी महाराज पहुंचे ,यहां पर कुछ बच्चों को पता चला कि हमारे ग्राम के स्कूल में किसी दिगंबर साधु का विश्राम हो रहा है ,वहां पर कुछ बच्चे जिन्होंने जैन कुल में जन्म तो नहीं लिया फिर भी वे बच्चे भक्ति वश मुनि श्री की वैय्यावृत्ति करने पहुंचे , जैनियों को इन बच्चों से शिक्षा लेना चाहिए कि हमें भी अपने गुरुओं की सेवा श्रद्धा भक्ति से करना चाहिए,आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को मुनि श्री का आहार देवास से 8 किलोमीटर पूर्व हुआ, शाम को मुनि श्री ससंघ का देवास में मंगल प्रवेश होगा कल प्रातः काल उपाध्याय श्री 108 विहसंत सागर जी महाराज ससंघ से भव्य मिलन होगा,कुछ दिन में ही मुनि श्री इंदौर पहुंचने वाले हैं
मुनि श्री का बिहार तीव्र गति से इंदौर की ओर हो रहा है बहुत ही कम समय में संघ इंदौर पहुंचने वाले हैं
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान