देवाधिदेव श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से संपन्न

0
4

अभिषेक, शांतिधारा एवं निर्वाण लाडू चढ़ाकर श्रद्धापूर्वक मनाया गया आयोजन

ब्यावर – श्री दिगंबर जैन पंचायती नसियां में देवाधिदेव श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर भगवान पार्श्वनाथ को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।

मोदक चढ़ाने का सौभाग्य श्रेष्ठी श्रीमान निर्मल कुमार जी – मधु जी, सरला जी, दीपक जी – खुशी जी, महावीर जी, चंद्रेश जी – रेनुका जी, चित्रांश जी, रिदम जी, तनिष्क जी जैन राँवका परिवार को प्राप्त हुआ।

दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता अमित गोधा ने बताया कि जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव स्थानीय जैन समाज के सभी मंदिरों में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।

सुबह श्री दिगंबर जैन पंचायती नसियां में स्वर्ण कलश से अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य महेश जी, नीरज संजय जैन, शशिकांत गदिया, राहुल आशीष गदिया, कमल कुमार रावका अरुण कासलीवाल परिवार को प्राप्त हुआ।

इस पावन अवसर पर सभी जिनालयों में भगवान पार्श्वनाथ की पूजा-अर्चना की गई तथा शाम को भव्य महाआरती का आयोजन हुआ।

श्रेष्ठी परिवार का श्री दिगंबर जैन पंचायत की ओर से अध्यक्ष अशोक काला, मंत्री दिनेश अजमेरा सहित समस्त कार्यकारिणी द्वारा बहुमान किया गया।

महोत्सव में अध्यक्ष अशोक काला, मंत्री दिनेश अजमेरा, कोषाध्यक्ष शशिकांत गदिया, सहमंत्री विकल कासलीवाल, मीडिया संयोजक अमित गोधा, कमल रावका, अतुल पाटनी, विरेन्द्र गोधा, हरीश जैन, नवीन बाकलीवाल, मुकेश जैन, चन्द्रप्रकाश गोधा, सुशील बड़जात्या, कैलाश बड़जात्या प्रमोद जैन, मनीष जैन, मनोज सोगानी, सुमित अजमेरा, जितेन्द्र जैन, सजीव गंगवाल, चंद्रेश रांवका मोहित जैन, यश जैन महावीर अजमेरा श्रीपाल अजमेरा अतुल बड़जात्या सहित सकल दिगंबर जैन समाज के महिला एवं पुरुष सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here