देश की सबसे सस्ती एवं अच्छी प्रतिष्ठा
100 दिनों में निर्मित भव्य एवं दिव्य गुफा मंदिर का पंच दिवसीय भगवान महोत्सव 26 से….
अलौकिक मंदिर का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
औरंगाबाद दिल्ली सोनकछ नरेंद्र पियुष रोमि ल जैन तपस्वी सम्राट सन्मति सागर की महाराज व जैनाचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज के आशीर्वाद से साधना महोदधी उभयमासोपवासी तपाचार्य अंतर्मना गुरुदेव आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज के सानिध्य व सौम्य मूर्ति पीयूष सागर जी महाराज ससंघ के निर्देशन में समाधिस्थ क्रांतिकारी राष्ट्रसंत तरुण सागर जी महाराज की हृदय स्थली श्री तरूणसागरम् पारसनाथ अतिशय तीर्थ धाम पर मात्र 100 दिन में तैयार गुफा मंदिर का पंच-दिवसीय भगवान महोत्सव व विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन 26 से 30 नवंबर तक होने जा है। पांच दिवसीय होने यह आयोजन में 27 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। गुरुदेव के अनुसार यह प्रतिष्ठा देश की सबसे अच्छी व सस्ती प्रतिष्ठा होगी । जहां किसी तामझाम के भक्त द्वारा भगवान का आराधना होगी। महोत्सव की धार्मिक क्रियाएं प.प्रदीप जैन मधुर मुंबई, प्रमोद जैन छतरपुर मामा, व संचालन ब्रह्मचारी तरुण भैया जी द्वारा किया जाएगा। उक्त आयोजन के आयोजक अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जैन, सचिव श्री नमित जैन कोषाध्यक्ष श्री सुधीर जैन तरुण सागरम् तीर्थ तरुण क्रान्ति मंच ट्रस्ट मुरादनगर, जिला-गाजियाबाद (उ.प्र.) व मीडिया के विकल्प सेठी, नितेश पाटनी नरेंद्र अजमेरा पीयूष कासलीवाल ने बताया कि आयोजन का में पधारने वाले सभी भक्तों हेतु समुचित व्यवस्था रहेगी साथ ही प्रतिदिन अंतर्मना गुरुदेव द्वारा प्रवचन व आयोजन की धार्मिक क्रियाएं की जाएगी। नरेंद्र अजमेरा रोमिल पाटणी सोनकच्छ पियूष कासलीवाल औरंगाबाद












