दिल्ली- एनसीआर में नैतिक शिक्षण शिविर प्रारम्भ : 10 हजार बच्चे होंगे संस्कारित

0
106

वर्तमान पीढ़ी का संस्कारवान विहीन होने का सबसे बड़ा कारण शिक्षा का व्यवसायीकरण होना है । बच्चों में देश और धर्म के अनुरूप संस्कारों के बीजारोपण हेतु दिगम्बर जैन नैतिक  शिक्षा समिति, दरियागंज, दिल्ली द्वारा गत चार दशकों से ग्रीष्मकालीन नैतिक शिक्षण शिविरों व पाठशालाओं का संचालन किया जा रहा है। 19 मई से 30 जून तक आयोजित होने वाले 65  नैतिक शिक्षण शिविरों में से 6 शिविरों का उद्घाटन किया गया। लक्ष्मी नगर के बैंक एन्क्लेव में संयोजक श्री सुखमाल चंद जैन, फरीदाबाद  सै.10 के संयोजक श्री आदर्श कुमार जैन, केशवपुरम के संयोजक श्रीमती माया जैन, गुलाब वाटिका के संयोजक श्री रवि जैन, खोड़ा कॉलोनी नोएडा के संयोजक  श्री  प्रवीन व श्रीमती बबिता जैन व ब्रह्मपुरी  के संयोजक श्री अनिल जैन  व अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ बैंक एन्क्लेव में समिति अध्यक्ष  श्री धनपाल सिंह जैन, कार्याध्यक्ष  श्री प्रवीन जैन, पाठशाला मंत्री श्री अशोक जैन (तरुण मित्र परिषद),  सह कोषाध्यक्ष श्री अरुण जैन, श्री आलोक जैन,  केशवपुरम में  श्री जे. के. जैन  व श्री सुरेश जैन बजरंग प्लास्टिक,  गुलाब  वाटिका में श्री संदीप व भाग चंद जैन, खोड़ा कॉलोनी में श्री दिनेश व पी. के. जैन तथा ब्रह्मपुरी में श्री हेमंत जैन व सौरभ जैन की उपस्थिति में ध्वजारोहण, चित्र  अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात  मंगलाचरण एवं प्रार्थना का वाचन किया गया। सभी बच्चों को शिविर के सात नियमों, सुबह उठते ही नौ बार णमोकार मंत्र  का जाप, माता-पिता व बड़ों को जय जिनेन्द्र व चरण स्पर्श, नित्य प्रति देव दर्शन, पानी छान कर पीना, रसोई में जूते चप्पल नहीं ले जाना, रात्रि भोजन त्याग व सोने से पूर्व नौ बार णमोकार  मंत्र का जाप का पालन करने व अभिभावकों से पालन कराने का अनुरोध किया गया। इन शिविरों का 26 मई को समापन के साथ 12 नये  शिविर ज्योति कॉलोनी, पश्चिम  विहार, गंगा विहार, भोलानाथ  नगर, त्रिनगर, बल्लभगढ़, पहाड़ी धीरज, बिहारी कॉलोनी,  डबुआ फरीदाबाद, सी. पी. ब्लॉक  पीतमपुरा, राधेपुरी व राजगढ़ में प्रारम्भ होंगे।
उल्लेखनीय है इन साप्ताहिक शिविरों में बच्चों को बालबोध भाग-1 से भाग-4 के साथ बड़ों के लिये छहढाला की क्लास का आयोजन किया गया है। धार्मिक संस्कार के अलावा बच्चों को भाषण प्रतियोगिता के जरिये बोलने की कला, चित्रकला प्रतियोगिता से कला एवं संस्कृति का विकास तथा अद्भुत क्षमता एवं मेधावी बच्चों को समाज के समक्ष लाकर उन्हें आगे बढ़ने के लिये उत्साहित किया जाता है। बड़ों की विनय, अपने कार्य स्वयं करने की आदत, अतिथियों का सत्कार, शुद्ध खान पान, राष्ट्र उपयोगी बातें जैसे पर्यावरण की सुरक्षा, बिजली – पानी का सही उपयोग आदि अनेक बातें सिखाई जाती हैं। हर वर्ष दिगंबर जैन नैतिक शिक्षा समिति गर्मियों की छुट्टियों में करीब 10 हजार बच्चों को संस्कारित करती है। प्रत्येक शिविर में समिति द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है तथा हर भाग में प्रथम व द्वितीय पुस्कार दिया जाता है।
– प्रवीन कुमार जैन (कार्याध्यक्ष) 9910690825

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here