प्रेस विज्ञप्ति
*दिल्ली मेट्रो में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को विशेष किराया छूट दिए जाने की माँग- मनोज कुमार जैन
नई दिल्ली: 29 दिसंबर 2025
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC), जो भारत सरकार एवं दिल्ली सरकार की 50:50 हिस्सेदारी वाली एक सार्वजनिक क्षेत्र की संस्था है, राजधानी दिल्ली में प्रतिदिन लाखों नागरिकों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं भरोसेमंद परिवहन सेवा उपलब्ध करा रही है।
इसी क्रम में सहयोग दिल्ली के अध्यक्ष एवं मनोनीत निगम पार्षद श्री मनोज कुमार जैन ने दिल्ली मेट्रो में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग व्यक्तियों को विशेष किराया छूट अथवा रियायती यात्रा पास उपलब्ध कराए जाने की माँग की है।
श्री जैन ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन प्रतिदिन मेट्रो सेवा पर निर्भर हैं। सीमित आय, बढ़ती महंगाई और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के कारण इनके लिए नियमित यात्रा का खर्च वहन करना कठिन होता जा रहा है। ऐसे में यदि इन वर्गों के लिए विशेष रियायत दी जाती है, तो यह उनके जीवन को अधिक सुगम और सम्मानजनक बनाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम सामाजिक संवेदनशीलता, समावेशी विकास और जनकल्याण की भावना को मजबूती देगा तथा दिल्ली मेट्रो को एक आदर्श सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के रूप में और सशक्त करेगा।
इस संबंध में श्री जैन ने DMRC के माननीय अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया है।
साथ ही इस विषय की प्रतिलिपि माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी, माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी (दिल्ली सरकार) एवं माननीय मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा जी को भी प्रेषित की गई है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरकार और DMRC इस जनहितकारी सुझाव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे।
जारीकर्ता:
मनोज कुमार जैन
अध्यक्ष, सहयोग दिल्ली
मनोनीत निगम पार्षद












