ग्वालियर (मनोज जैन नायक) ज्योतिष के माध्यम से जनसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर नगर गौरव ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन को दिल्ली में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में सम्मानित किया गया ।
अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद द्वारा भारत की राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन किया गया । संस्था के संस्थापक रवि जैन गुरु जी की अध्यक्षता एवं बालयोगी जैनाचार्य श्री सौभाग्य सागर जी महाराज एवं जैनाचार्य श्री श्रुतसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं पावन सानिध्य में 18 व 19 मार्च 2025 को ग्रीन पार्क एवं कुंद कुंद भारती में संपन्न हुआ।
अखिल भारतीय ज्योतिषाचार्य अधिवेशन में दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि प्रांतों के सैकड़ों ज्योतिष विद्वान सम्मिलित हुए ।
मध्य प्रदेश ग्वालियर से ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने अधिवेशन में सम्मिलित होकर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । श्री जैन के उद्बोधन की सभी ने सराहना की ।
इस अवसर पर ग्रीन पार्क समिति एवं कुंद कुंद भारती ट्रस्ट ने ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन को शॉल, श्रीफल, मणिमाला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य हो कि ज्योतिषाचार्य श्री जैन विगत 26 वर्षों से लगातार ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य करते हुए ज्योतिष के माध्यम से अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी करते रहे हैं, जो अक्सर कर समय समय पर सत्य सिद्ध हुई है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha