दिल्ली में 17 दिसंबर को धर्म बचाओ तीर्थ बचाओ आंदोलन

0
131

इंदौर। देश के विभिन्न हिस्सों में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जैन तीर्थ क्षेत्रों पर अतिक्रमण की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है इसके विरोध विश्व जैन संगठन द्वारा राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में धर्म बचाओ तीर्थ बचाओ आंदोलन की शुरुआत दिनांक 17 दिसंबर रविवार को होने जा रही है। इसके समर्थन में विश्व जैन संगठन इंदौर द्वारा दिनांक 13 दिसंबर बुधवार को वाहन रैली निकाली गई।

उक्त जानकारी देते हुए संगठन के महामंत्री ओम पाटोदी ने बताया कि यह रैली पश्चिम क्षेत्र कालानी नगर चौराहे से एवं पूर्वी क्षेत्र उदयनगर से प्रारंभ होकर जैन अहिंसा स्तंभ रीगल चौराहे पर समाप्त हुई। जहां पर संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मंयक जैन, पारस जैन, आकाश जैन,  ब्रम्हचारी संजय भैया आदि ने अपनी बात रखी एवं समाज जन से 17 दिसंबर को दिल्ली चलने कर कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया।

पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि पवित्र जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी, गिरनार जी, खण्ड गिरी उदयगिरी, मंदार गिरी, पालिताना जैसे कई जैन तीर्थ इन दिनों असामाजिक तत्वों के अतिक्रमण के शिकार हो रहे हैं। जिन्हें तुरंत अतिक्रमण मुक्त किया जाए एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि आगे से ऐसे धर्म विरोधी कार्य की पुनरावृत्ति न हो । साथ ही सरकार सुरक्षा प्रदान करें ताकि सभी समाज जन अपने तीर्थ पर शांति पुर्ण तरीके से पुजा अर्चना कर सके।

इस अवसर पर पुलक चेतना मंच के प्रदीप बड़जात्या संगठन के महेन्द्र पहाड़ियां, निर्मल गंगवाल, संतोष जैन मामाजी, केसी जैंन, महेंद्र जैन, सौरभ जैन, अंकित जैन लक्की, दिपेश जैन, पारस जैन, रौनक जैन, चर्चित पाटोदी, अक्षत जैन (मून), सुलभ जैन, भरत जैन , तपन जैन, रोहित जैन , अकुर जैन , संकल्प मोदी, सीएस शंशाक जैन , निलय जैन , सीए मंयक जैन, सचिन सिंधई, मोहित जैन , राजेश जैन , विकास बड़जात्या, अभय पाटोदी, बल्लू भैया, मनोहर लाल जैन, शिखर चंद्र जैन, मोहित जैन, नितिन जैन, भविष्य जिनेंद्र जैन, सुमन मनोज मोदी, वर्धनी पाटोदी, अनूप जैन, निर्मल अग्रवाल, ज्ञायक पाटोदी , शुभम् पहाड़ियां आदि ने परिवार जन के साथ इस रैली में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट ओम पाटोदी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here