दिल्ली के हर घर में बहेगी धर्म की जमुना- गंगा
6/7 जुलाई को होगा जिनालय का शिलान्यास
दिल्ली (मनोज जैन नायक) राष्ट्रीयोगी, राष्ट्रगौरव भावलिंगी संत आचार्य श्री विमर्श सागर जी महामुनिराज आ रहे हैं राष्ट्र की राजधानी दिल्ली में सन 2024 का स्वर्णिम पावन वर्षायोग राजधानी दिल्ली में संपन्न होगा 2 जून रविवार को दिल्ली की कृष्णा नगर की समुचित जैन समाज ने संगठित होकर अतिशय क्षेत्र तिजारा में विराजमान परम पूज्य भावलिंगी संत आचार्य श्री विमर्श सागर जी महामुनिराज ससंघ के पावन चरणों में राजधानी चातुर्मास हेतु भावभीना निवेदन किया इस अवसर पर आगरा, द्वारका, कोटा, जलेसर, एटा आदि अनेक नगरों के गुरु भक्तों ने गुरु चरणों में अपना निवेदन निवेदित किया।
भावलिंगी संत आचार्य श्री विमर्श सागर जी महामुनिराज ने राजधानी के गुरु भक्तों को मंगलमय शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा विगत दो वर्षों पूर्व मेरा दो दिन के लिए कृष्णा नगर में प्रवास हुआ था तब दो दिन में ही ऐसा लग रहा था जैसे यह संयोग मात्र आज का ही नहीं है यह संयोग भव – भव से चला आ रहा हो तब से लेकर आज तक समाज के बंधुजन जगह-जगह पहुंचकर चातुर्मास हेतु निवेदन करते आ रहे हैं समाज का प्रतिनिधिमंडल भी आचार्य गुरुदेव विराग सागर जी महामुनिराज के पास पत्र लेकर पहुंचा था पूज्य आचार्य गुरुदेव ने आपको अपना आशीष प्रदान किया है अतः कृष्णा नगर दिल्ली चातुर्मास 2024 हेतु मेरा 99 प्रतिशत आशीर्वाद है।
ध्यान रखना दिल्ली राजधानी में मुझे गृहस्थों के घर नहीं चाहिए मुझे दिल्ली में श्रावको के घर चाहिए आप सभी चतुर्विधि संघ की सेवा कर अपना कर्तव्य पूर्ण करें।
क्रॉसर
6 और 7 जुलाई को होगा द्वारिका सेक्टर – 10 में जिनालय का शिलान्यास
इसी मंगल अवसर पर द्वारिका सेक्टर- 10 के भक्तों ने मिलकर सुसज्जित अष्टद्रव्यों से आचार्य भगवान की आराधना संपन्न की एवं द्वारका में एक नवीन जिनालय निर्माण का आशीर्वाद प्रदान करने हेतु निवेदन किया पूज्य आचार्य श्री ने दिल्ली राजधानी में प्रवेश के बाद ही 6 एवं 7 जुलाई को नवीन जैन मंदिर के शिलान्यास का मंगल आशीष प्रदान किया।