सेहत की पाठशाला स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “सेहत की पाठशाला” नामक एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह शिविर जस्ट फिटनेस क्लब सुनील कुमार–ज्योति देवी, भारत –अंकिता शर्मा ,
डॉ सुधीर शर्मा-डॉ स्वाति सिन्हा, अमित सोनी-डॉ सीमा सोनी एंव सिद्धि शर्मा के विशेष सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें 200 से अधिक लोगों ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय सम्मानित समाजसेवी जिनेश कुमार जैन रहे। जैन ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि आज की तेज़ रफ्तार जीवनशैली में यदि समय रहते स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं हुए तो अनेक बीमारियाँ हमें घेर लेती हैं। उन्होंने बिना दवाओं के स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या और सकारात्मक सोच को अत्यंत आवश्यक बताया तथा इस तरह की स्वास्थ्य जागरूकता पहलों की खुले दिल से सराहना की।
कोऑर्डिनेटर सिद्धि शर्मा के अनुसार स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह समझाना था कि जीवनशैली में छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव कर मधुमेह, मोटापा, उच्च रक्तचाप एवं मानसिक थकान जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है। विशेषज्ञों द्वारा सही पोषण, पर्याप्त जल सेवन, नींद, व्यायाम एवं मानसिक संतुलन जैसे विषयों पर सरल एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई।
सेहत की पाठशाला के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को व्यक्तिगत स्वास्थ्य मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया, जिससे वे अपनी दिनचर्या को अधिक स्वस्थ, संतुलित और ऊर्जावान बना सकें।
कोऑर्डिनेटर
सिद्धि शर्मा
8426048500












