दीपक जैन ने जैन समाज का गौरव बढ़ाया

0
17

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
बड़े ही हर्ष और गौरव की बात संपूर्ण मालवा सहित मध्यप्रदेश के साथ साथ भारत के लिए गौरव की बात है कि भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा विगत 11 एवं 12 अप्रैल को स्लोवाकिया का राजकीय दौरा किया गया राष्ट्रपति के साथ एक डेलिगेशन भारत के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण पदाधिकारी का भी गया था। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि *इस डेलिगेशन में एमपी मध्य प्रदेश इंदौर से ब्लू कर्सर इन्फोटेक कंपनी के डायरेक्टर दीपक जैन सिघंई स्लोवाकिया उपस्थित रहे l
यह सम्मानजनक सफलता के साथ-साथ मालवा क्षेत्र मध्य प्रदेश एवं भारत की जैन समाज के लिए हर्ष और गौरव की बात है l*दद्दू ने कहा कि श्री सिंघई दीपक जैन मूल रूप से सुसनेर जन्मे है इनकी शिक्षा इंदौर में हुई है इन्होंने अल्प समय में अपनी कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी से स्थापित झूठ की ब्लू कर्सर इंफोटेक कंपनी को काफी ऊंचाई पर पहुंचाया है देश ही नहीं वरन विदेशों में भी ब्लू कर्सर इन्फोटेक का नाम भली भांति परिचित है
*श्री दीपक जैन सुसनेर के प्रतिष्ठित परिवार बड़ा जीनवाले सिंघई परिवार से जैसवाल जैन समाज इंदौर के अध्यक्ष रिटायर्ड जिला परिवहन अधिकारी पी सी जैन के गौरव शाली पुत्र हे*इस उपलब्धि पर इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कांसल हंसमुख गांधी टीके वेद सुशील पांड्या भुपेंद्र जैन एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल श्रीमती मुक्ता जैन एवं
संपूर्ण जैन समाज इष्ट मित्रो रिश्तेदारों सहित सैकड़ों लोगों के द्वारा श्री दीपक जैन को हार्दिक हार्दिक बधाई देते हुए इनके ओर उज्ज्वल भविष्य की कामना की हे
यहां हम बता देना चाहते हे कि श्री दीपक जैन की ब्लू कर्सर इंफोटेक कंपनी इंदौर के विजयनगर में स्थापित हे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here