महावीर इंटरनेशनल डडूका की मासिक बैठक ललिता शंकर जोशी की अध्यक्षता, मणिलाल सूत्रधार के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व अध्यक्ष विष्णु प्रसाद रावल तथा रणजीत सिंह सोलंकी एवं बदामीलाल कोठिया के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई। प्रारंभ में मेजबान अजीत कोठिया ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। समिति प्रभारी अशोक रावल एवं कोषाध्यक्ष योगेश सोनी ने आय व्यय का ब्यौरा दिया। बैठक में गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने 4 व 5जनवरी 2025को हैदराबाद में आयोज्य महावीर इंटरनेशनल के 30वे अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन पर सूचनाएं देकर सभी वीर साथियों से इसमें हिस्सा लेने का आह्वान किया। बैठक में सर्व रोग निदान शिविर, अस्थि रोग जांच शिविर तथा बच्चा दानी संबंधी बड़े आपरेशन शिविर आयोजन पर भी चर्चा हुई। बैठक को राजेन्द्र कोठिया, अरविंद डिंडोर, ललित पाटीदार, पेमजी पाटीदार, विजय पाल गहलोत तथा जनार्दन राय नागर ने सम्बोधित किया। आभार विष्णु प्रसाद रावल ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha