दिसंबर 2025में नए केंद्र खोलने के अभियान के फ्लायर तथा महावीर प्रवाह के करुणा एवं जीव दया विशेषांक का लोकार्पण…………..

0
5

दिसंबर 2025में नए केंद्र खोलने के अभियान के फ्लायर तथा महावीर प्रवाह के करुणा एवं जीव दया विशेषांक का लोकार्पण…………..
महावीर इंटरनेशनल द्वारा दिसंबर माह में 100केंद्र खोलने के अभियान के नवीन प्लान ओर उससे संबंधित फ्लायर का लोकार्पण अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन ने किया। महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने बताया की बुधवार की ई चौपाल में सीमा शील कुमार जैन इंटरनेशनल डायरेक्टर केंद्र विकास एवं सदस्यता ने योजना का परिचय प्रस्तुत कर सभी जोन चेयरमैन एवं रीजनल चेयरमैन का आह्वान कर दिसंबर माह में 100नए केंद्र स्थापित करने में सहयोग कर अबकी बार पांचसो पार का लक्ष्य साधने का आग्रह किया। अंतरराष्ट्रीय महासचिव सोहनलाल वैद्य ने नए केंद्र खोलने पर एपेक्स द्वारा जारी आर्थिक सहयोग एवं प्रोत्साहन योजना पर भी सूचनाएं दी।
इसी क्रम में एम आई के मासिक मुक्त पत्र महावीर प्रवाह के करुणा एवं जीव दया विशेषांक का लोकार्पण अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सी ए अनिल जैन ने डिजिटली किया। प्रधान संपादिका वीर शिल्पा बंब ने पत्रिका का परिचय दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालन करते हुए अजीत कोठिया ने कहा कि जिस तरह क्रिकेट में खेल के तीन प्रारूप ट्वेंटी ट्वेंटी, वन डे इंटरनेशनल तथा टेस्ट मैच है उसी मानिंद महावीर इंटरनेशनल में भी केंद्रों ओर आम जन तक सूचनाओं ओर गतिविधियों के संप्रेषण के लिए महावीर प्रवाह एक्सप्रेस साप्ताहिक, महावीर प्रवाह मासिक ओर महावीर प्रवाह त्रैमासिक पत्रिका प्रारूप उपलब्ध कराए जाते हैं।
आयोजन को अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर सुधीर जैन, गौतम राठौड़, रवींद्र जैन,दिलीप भंडारी, रतन फलोदिया, महेश कुमार मूंड, सुनील गांग, प्रदीप टोंग्या, संजय बेद,सुमेर सिंह कर्णावत सुनीता जम्मार, हंसा हिंगड, रेखा जैन तथा टोडरमल चोपड़ा सहित कई वीर वीराओ ने संबोधित किया। आयोजन का संचालन अजीत कोठिया ने किया।शिल्पा बंब तथा सीमा शील कुमार जैन ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here