अटरु (बारां)
श्री पार्श्वनाथ दिंगबर जैन मंदिर खेडलीगंज अटरु में दिनांक 25 एवं 26 दिसंबर 2024 को श्री पार्श्वनाथ जन्म जयंती महा महोत्सव का आयोजन पंडित मनोज जैन शास्त्री के निर्देशिन में हर्षौल्लास के वातावरण में आयोजित किया जायेगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष रौनक अजमेरा महामंत्री श्रेयांश लुहाड़िया कोषाध्यक्ष मोहित अजमेरा ने कि दिनांक 25 दिसंबर को सायकल महाआरती एवं 48 मंगल दीपकों के माध्यम से भक्तामर पाठ होगा। दिनांक 26 दिसंबर को प्रातःकाल शिखर पर विराजमान प्रतिमाओं पर अभिषेक और शांतिधारा के बाद ध्वजारोहण की क्रियाएं होगी। मंदिर समिति के मंत्री प्रबल अजमेरा उपाध्यक्ष अर्पित लुहाड़िया ने राष्ट्रीय मीडिया पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार को जानकारी देते हुवे बताया कि इस अवसर पर जुलूस विशाल घटयात्रा अटरु के प्रमुख चौराहों से होते हुवे मंदिर परिसर में आएगी इस । इस घटयात्रा में महिलाएं केसरिया परिधान में सिर पर मंगल कलश लेकर चलेगी। घट यात्रा का प्रमुख आकर्षण एक महिला बैंड होगा। साथ ही घोड़े गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुगण श्रद्धा भक्ति से नृत्य करते हुवे चलेंगे। यात्रा में भगवान के माता पिता रथ में सवार होगे। अभिषेक शांतिधारा के बाद भगवान पार्श्व नाथ की पूजन श्रद्धा भक्ति भाव ओर समर्पण के साथ संगीत की सुमधुर धुनों के साथ आयोजित होगी। निर्माण और सलाहकार मंत्रीअंकुश लुहाड़िया ओर सांस्कृतिक मंत्री खनिशअजमेरा ने बताया कि पूजन के बाद 108 मंगल दीपकों आरती के बाद सभी श्रावक श्रेष्ठि जनो के वात्सल्य भोज की उत्तम व्यवस्था रहेगी।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा राजस्थान
9414764980