दसलक्षण पर्वराज पर्युषण पर कांच मंदिर पर संस्कृति कार्यक्रमो की श्रृंखला में महिलाओं का भव्य अंताक्षरी कार्यक्रम संपन्न
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दसलक्षण पर्वराज पर्युषण के पावन अवसर पर कांच मंदिर इतवारिया में प्रतिदिन आयोजित सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजित हो रहे है । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप शिखर की ओर से महिलाओं के लिए एक शानदार और भव्य अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया प्रतियोगिता को रोचक बनाने के लिए 6 अलग-अलग राउंड आयोजित किए गए , जिनमें धार्मिक भजन, धार्मिक गीत, और तुरंत उत्तर देने जैसी विविध शैली के प्रश्न शामिल थे।
कार्यक्रम संयोजक श्री प्रिंसिपल टोंग्या रितेश पlटनी प्रदीप गंगवाल संजय पlपड़ीवाला मनीष गंगवाल* ने कहा कि अंताक्षरी प्रतियोगिता के संचालन के लिए उज्जैन से विशेष रूप से श्रीमती नीता जम्बू धवल एवं श्रीमती मोनिका सेठी को आमंत्रित किया गया ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान*नेमीनगर जैन कॉलोनी टीम *द्वितीय स्थान सोशल ग्रुप पुष्प की टीम को प्राप्त हुआ ।
विजेता टीमों को शिखर ग्रुप के अध्यक्ष अनूप गांधी, सचिव श्री अंकित रावत, पूर्व रीजन अध्यक्ष श्री वितुल अजमेरा तथा रितेश पाटनी ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha