दशलक्षण पर्व व वासुपूज्य भगवान का मोक्षकल्याणक धुलियान पश्चिम बंगाल में सानन्द सम्पन्न.

0
3

दशलक्षण पर्व व वासुपूज्य भगवान का मोक्षकल्याणक धुलियान पश्चिम बंगाल में सानन्द सम्पन्न…    धुलियान पश्चिम बंगाल इदोंर से आई समता दिदि के सानिध्य में धुलियान में धर्म प्रभावना के साथ दशलक्षण पर्व सम्पन्न हुआ उन्होंने हमें दशलक्षण पर्व के दश दिनमें दश धर्म का सार समझाया, रोज़ाना भगवान के अभिषेक शांति धारा पुजा-अर्चना के मध्य दिदि का मंगल प्रवचन होता था, अनन्त चतुर्दशी के दोपहर को भगवान को रथ में विराजमान कर भव्य जुलुस निकाला गया तदपश्चात मंदिरजी में वासुपूज्य भगवान का मोक्षकल्याणक निर्वाण लड्डु भैयाजी के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ चंढ़ाया गया, सांय को महाआरती के पश्चात रोजाना दिदि का प्रवचन व धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था, सु: पलक काला, श्रीमती पुजा देवी गंगवाल, श्रीमान साहिल झांझरी, श्रीमती एनी बड़जात्या, सु: चाहत बड़जात्या, श्रीमान अरूण गगंवाल, चि: दक्ष गंगवाल, श्रीमती निलम देवी काला, धुलियान ने दशलक्षण व्रत धारण किया, क्षमावणी पर्व में सभी एक दुसरे के घर जाकर क्षमा याचना की ..संजय कुमार जैन बड़जात्या धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here