धुलियान पश्चिम बंगाल.. ब्रम्हचारी बीरेन्द्र भैयाजी(हीरापुर, सागर) के सानिध्य में धुलियान में धर्म प्रभावना के साथ दशलक्षण पर्व सम्पन्न हुआ उन्होंने हमें दशलक्षण पर्व के दश दिनमें दश धर्म का सार समझाया, रोज़ाना भगवान के अभिषेक शांति धारा पुजा-अर्चना के मध्य भैयाजी जी का मंगल प्रवचन होता था उसकेवाद दोपहर में तत्वार्थसुत्र का पाठ होता था, अनन्त चतुर्दशी के दोपहर को भगवान को पालकी में विराजमान कर भव्य जुलुस निकाला गया तदपश्चात मंदिरजी में वासुपूज्य भगवान का मोक्षकल्याणक निर्वाण लड्डु भैयाजी के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ चंढ़ाया गया तथा भक्तामर रिद्धिमन्त्र द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, सांय को महाआरती के पश्चात रोजाना भैयाजी का प्रवचन व धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था, सु: परी काला व श्रीमान साहिल झांझरी ने रत्नत्रय का उपवास किया व क्षमावणी पर्व में सभी एक दुसरे के घर जाकर क्षमा याचना की..संजय कुमार जैन बड़जात्या धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha