आगामी पर्वाधिराज पर्यूषण महा पर्व पर दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चे दस धर्मों आधारित झांकियां प्रतिदिन प्रस्तुत कर विशेष धर्म प्रभावना करेंगे। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने बताया की पर्व के दौरान 28अगस्त से 6सितंबर तक बच्चों द्वारा उत्तम क्षमा, मार्दव, सत्य, शौच, संयम, तप, त्याग, आकिंचन्य एवं उत्तम ब्रह्मचर्य आधारित झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। सभी झाकियों का पर्व के अंतिम दिन एक साथ भी प्रदर्शन कर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। झांकियों के लिए दिव्य जैन, मिष्ठी जैन, माही जैन, सिद्धम जैन, भाग्य जैन, सृष्टि जैन, सांची जैन, मानवी जैन, रियल जैन, हर्षल जैन, कल्प जैन, सिद्धम जैन तथा चर्या जैन के नेतृत्व में दस टीमें बनाईं गई हैं। कोठिया ने बताया कि रथोत्सव 2025में भी पाठशाला के बच्चों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha