दशलक्षण पर श्रद्धांलुओं ने सुगंध दशमी पर्व मनाया

0
12

निम्बाहेड़ा। दिगंबर जैन धर्मवलम्बीयो ने पर्युषण पर अंतर्गत मंगलवार को सुगंध दशमी पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया।
समाज प्रवक्ता मनोज़ सोनी के अनुसार दस दिवसीय दशलक्षण पर्व के अंतर्गत अध्यक्ष अशोक गदिया एवं महामंत्री विनोद कुमार जैन की अगुवाई मे मंगलवार को छटवे दिवस सुगंध दशमी पर अष्ट कर्म विशमन हेतु सामूहिक रूप से श्री आदिनाथ ऒर शान्तिनाथ जिनालय मे अनुष्ठान पूजा कर धुप खेई। इस अवसर पर श्री आदिनाथ मंदिर शिखर पर धर्म ध्वज़ा भी फहराई। दशलक्षण पर्व के अंतर्गत बड़ी संख्या मे श्रद्धांलूजन उपस्थित होकर प्रतिदिन प्रातः जिनभिषेक शांतिधारा पूजा प्रतिक्रमण ऒर शास्त्र स्वाध्याय कर तप आराधना कर धर्म कर रहे हैं। समाज के प्रेम चंद पाटोदी, जेपी पटवारी एवं कमलेश जैन ने बताया की बुधवार को पर्युषण पर्व के तहत विशेष पूजा अर्चना कर श्री शान्तिनाथ मंदिर पर धर्म ध्वज़ा चढ़ाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here