दसलक्षण पर श्रद्धालुओं ने सुगंध दशमी पर्व मनाया
सादर जय जिनेन्द्र
पर्वाधिराज दसलक्षण पर्व पर उत्तम संयम दिवस एवं सुगंध दशमी के शुभ अवसर पर शाश्वत सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेदशिखर जी (मधुबन) स्थित तेरहपंथी कोठी में आज दोपहर क़रीब 2 बजे परम पूज्य निर्यापक मुनि श्री 108 समता सागर जी मुनिराज ससंघ 57 पीछी,कोठी में विराजमान श्रमण श्रमणियों, करीब 1000 शिवरार्थी के पावन सानिध्य एवं भक्तों की भारी भीड़ के बीच सुगंध दशमी का पावन पर्व बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया गया
मंदिर परिसर भक्तों की भारी भीड़ से भरा हुआ था *
शाश्वत सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेदशिखर जी,दशलक्षण महापर्व,उत्तम संयम दिवस,मूलनायक श्री 1008 पुष्पदंतनाथ भगवान,मुनि संघ 57 पीछी एक साथ इतने सारे अवसर मानव जीवन में बहुत कम मिलते है
सभी भव्य जिनधर्म प्रेमी लोग इस अवसर पर पुष्पदंतनाथ भगवान की जय जयकार,पार्श्वनाथ भगवान की जय जयकार कर अपने मानव जीवन को सफल कर रहे थे
हमेशा आपके साथ सदा आपके पास
श्री बंगाल बिहार उड़ीसा दिगम्बर तीर्थ क्षेत्र कमिटी कोलकाता