दसलक्षण धर्म- आज उत्तम ष्शौच धर्म

0
112

अजमेर 22 सितम्बर, 2023 अखिल भारतवर्षीय श्री दिगम्बर जैन महासभा, अजमेर संभाग, अजमेर के संयोजक संजय कुमार जैन एवं संभाग प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि पर्यूषण पर्व के आज चौथे दिन उत्तम ष्षौच धर्म के अवसर पर पूरे अजमेर जिले के सभी नसियांजी, मन्दिरजी, कालोनियों में बडे धूमधाम से मनाया गया तथा इस अवसर पर जिनाभिषेक, वृहदषान्तिधारा के पष्चात सभी जिनालयों में दस धर्म की पूजा, नित्य नियम पूजन, महामंडल विधान पूजन आदि सभी धर्मावलम्बियों द्वारा की गई। तथा रात्रि 7.00 बजे सामूहिक आरती, भक्तामर पाठ, णमोकार पाठ व स्वाध्याय हुआ । कई मन्दिरजी में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी महिला मंडलों द्वारा सम्पन्न किये गये ।
संयोजक संजय कुमार जैन व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि आज उत्तम ष्शौच धर्म का अर्थ -डॉ. गोधा ने कहा कि क्रोध, मान माया और लोभ के त्याग से आत्मिक शुद्वता आता है, इसे ही उत्तम शौच धर्म कहते है । अपने पास उपलब्ध वस्तुओं से ही संतोष करना और अधिक पाने की लालसा न करना ही उत्तम शौच धर्म है । ष्षौच अर्थात ष्षुचिता। आत्मा के परिणामों अर्थात विचारों तथा अभिप्राय में शुचिता होना ष्षौच है।
प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि कल दिनांक 23 को पांचवे दिन उत्तम सत्य धर्म पर पूजन व प्रवचन आदि होंगें ।
कमल गंगवाल -प्रवक्ता
9829007484

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here