दशा हूमड़ दिगंबर जैन समाज के शिक्षा स्वप्नों को साकार करता हूमड़ शिक्षा तीर्थ हूमड़पूरम…….

0
3

दशा हूमड़ दिगंबर जैन समाज के शिक्षा स्वप्नों को साकार करता हूमड़ शिक्षा तीर्थ हूमड़पूरम…….
भारत वर्षीय दिगंबर जैन समाज ने श्री दिनेश खोड़निया के दृढ़ संकल्प, पक्के इरादों ओर दूर दृष्टि के माध्यम से एक सपना देखा था कि उनका अपना एक बहुत बड़ा शिक्षण संस्थान हो, सभी सुविधा युक्त भव्य इमारत हो, उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था हो ओर यह सपना 10वर्ष के इंतजार के बाद अब पूरा हो रहा है, साकार हो रहा है। दिनेश जी खोड़निया के कुशल मार्ग दर्शन और प्रबंधन में आज हूमड़ पूरम एक शिक्षा तीर्थ के रूप में उभर कर विश्व पटल पर छा गया है। यहां जी एन एम नर्सिंग कॉलेज है, बीएससी नर्सिंग व्यवस्था प्रारंभ होने में है, आयुर्वेद कॉलेज मान्यता अंतिम चरण में है। स्कूली ओर उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था उत्कृष्ट स्तर पर हैं। हूमड़ पूरम में ही आगामी 25नवंबर 2026को प्रथम सामूहिक विवाह आयोजन एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। कई सकारात्मक सामाजिक सुधारों का ये हूमड़ पूरम गवाह बना हैं और कई नए कीर्तिमानों की गवाही देने का इसे सौभाग्य मिलने वाला है।
नव वर्ष 2026में 04जनवरी को समाज की नई कार्यकारिणी का यहां भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने जा रहा है जिसमें 3000से अधिक हूमड़ भाई बहनों ओर पदाधिकारियों के सम्मिलित होने की आशा हैं।
आज वर्ष के अंतिम दिन मैं अजीत कोठिया इस पावन धरा की माटी को स्पर्श कर यहां का अवलोकन करने का सौभाग्यधारक बन सका, ये मेरे जीवन का अविस्मरणीय पल बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here