*उत्तम शौच धर्म से आत्मा पवित्र होती है : आचार्य श्री प्रमुख सागर*
*जैन समाज से त्याग और आत्म समर्पण करना सीखना चाहिए: अशोक सिंघल*
गुवाहाटी : फैंसी बाजार स्थित भगवान महावीर धर्म स्थल में असम सरकार के शहरी विकास मंत्री अशोक सिंघल ने आज शुक्रवार को आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज के दर्शन कर विशेष प्रवचन में हिस्सा लिया। आचार्य श्री ने श्री सिंघल को मोतियों की माला, शास्त्र आदि भेंट कर मंगल आशीष प्रदान किया।तत्पश्चात उत्तम सोच धर्म पर प्रवचन करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि हमारे मन में, हमारे वचन में, हमारी काया में इतनी अपवित्रता आ गई है कि उसे पवित्र करना मुश्किल हो गया है। आपने कहा कि प्रत्येक आत्मा में निर्मल होने की शक्ति है पर जब उसे गंदा करने का प्रयत्न चल रहा है तो वह निर्मल कैसे हो सकेगी ? उत्तम सोच धर्म हमें उसी शुचिता की ओर ध्यान दिलाता है। लोभ का अभाव ही पवित्रता है, शुचिता है।लोभ कषाई को पाप का बाप माना है, क्योंकि प्रत्येक दुराचार- अनाचार की तह में लोभ निहित होता है। लालच, तृष्णा, लालसा ,चाह आदि लोभ के ही नाम है। उन्होंने जेल परिसर में बना रहे पार्क का नामकरण भगवान महावीर के नाम से किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि जहां पहले फांसी दी जाती थी वहां से यदि सारी दुनिया को अहिंसा का संदेश प्रेषित किया जाए तो यह बहुत अच्छी बात होगी। इस मौके पर श्री सिंघल ने जैन नियमों के प्रति अपनी आस्था प्रकट की उन्होंने कहा की जैन समाज से अगर कुछ सीखना है तो त्याग और आत्म समर्पण करना सीखना चाहिए ।इस दस लक्षण पर्व में जो हम पालन करते हैं, जो हम सीखते हैं, उस सात्विकता को हम अपने जीवन में कैसे ला सकते हैं इस पर भी आप लोगों को विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा की आचार्य श्री के सानिध्य मे, आशीर्वाद से, मंगल प्रवचन से और उनकी ज्ञानवाणी से हम सभी को एक नई दिशा और नई रोशनी मिलेगी। उन्होंने आगामी जनवरी में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव में जैन समाज को असम सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन ने भी सभा को संबोधित किया। पुष्प प्रमुख वर्षा योग समिति के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी ने बताया कि आज शुक्रवार को प्रातः उत्तम शौच धर्म के पावन अवसर पर महावीर धर्मस्थल में आचार्य श्री के मुखारविंद से शांतिधारा करने का परम सौभाग्य संतोष कुमार- महेंद्र कुमार पांडया परिवार ईटानगर/ गुवाहाटी एवं ओमप्रकाश- प्रभा देवी सेठी परिवार बेंगलुरु/गुवाहाटी को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर समाज के चेयरमेन महावीर प्रसाद छाबड़ा, मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी, उपाध्यक्ष कमल कुमार गंगवाल, ओम प्रकाश सेठी, अशोक कुमार छाबड़ा ,संजय रारा आदि गणमान्य लोगों के अलावा काफी संख्या में समाज के सदस्यों उपस्थित थे। यह जानकारी प्रचार-प्रसार विभाग सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा दी गई है।।
*सुनील कुमार सेठी*
प्रचार प्रसार विभाग , श्री दिगंबर जैन पंचायत , गुवाहाटी (असम)