दर्शन सागर जी के समाधि अभी अभी पांच बजकर पांच मिनट पर सुसनेर त्रिमूर्ति

0
5

जिनालय में हुई उमड़ा*..वर्तमान मुनि दर्शन सागर जी 81 वर्ष की उम्र में अंतिम समाधि हुई पूरा गुरु भक्त इंदौर परिवार सुसनेर गुरु भक्ति सेवा में लगे हुए थे इंदौर के आदरणीय नितिन जी झांझरी जी, अर्पित जी जैन वाणी, नरेंद्र शकुंतला वेद, प्रकाश जी आर टी ओ, राजेश जी वेद, आशीष वेद, धमेंद्र बाकलीवाल, राहुल गोधा, किरण प्रकाश जैन जी, अशोक काला एवं उज्जैन, दिल्ली आगरा,पीडावा आदि समाज जन की उपस्थिति में निर्विकल्प समाधि हुई।यह समाचार जानकर समाज में शोकं की लहर इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन, आजाद जी जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, राकेश विनायका सुशील पांड्या हंसमुख गांधी टीके वेद राजेश जैन दद्दू प्रदीप बडजात्या राजीव जैन बंटी पुष्पा जी कासलीवाल परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन सीमा रावत आदि समाज ने जैन समाज कं लिए बहुत ही अपुर्णिय छती ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here