दक्षिण के भामाशाह सरिता एम के जैन चेन्नई द्वारा*आचार्य कुंदकुंद की तपोभूमि पोन्नुरमले में बनेगा 24 तीर्थंकर मंदिर

0
1

पोन्नूरमले/ पंच परमागम के रचनाकार महान आचार्य जिन्हें हम प्रतिदिन मंगलाचरण में स्मरण करते हैं ऐसे आचार्य श्री कुंदकुंद की तपोस्थली व तमिलनाडु की प्रमुख दिगंबर जैन धर्म प्रभावना भूमि पोन्नूरमले में 26 नवंबर25 को नवीन जैन मंदिर का शिलान्यास संपन्न हुआ। गणिनी आर्यिका 105 गुरुनंदनी माताजी सत्संग के पावन सान्निध्य में ,तमिलनाडु के 350 मंदिरों के जीर्णोद्धारकर्ता, दानवीर भामाशाह सहित अनेक उपाधियों से सम्मानित श्रीमती सरिता महेंद्र कुमार जैन चेन्नई द्वारा यह विशाल मंदिर अपने स्वयं के अर्थ सहयोग से बनाया जाएगा ।24 तीर्थंकर भगवान का यह विशाल जिनालय अनुपम व भव्यतापूर्ण निर्मित होकर तपोभूमि तीर्थ को पूर्णता प्रदान करेगा। 26 नवंबर को हुए भव्य शिलान्यास समारोह में अरिहंतगिरी के भट्टारक स्वस्ति श्री धवल कीर्ति स्वामी जी के पावन निर्देशन में प्रतिष्ठाचार्य श्री बसंत जी, रवि जी शास्त्री अरिहंतगिरी व देश के गणमान्य जनों की उपस्थिति में शिलान्यास समारोह संपन्न हुआ। स्थापित होने वाली 24 तीर्थंकर प्रतिमाओं में से एक 16वें तीर्थंकर श्री शांतिनाथ जी की प्रतिमा के समक्ष शिलान्यास विधि संपन्न हुई ।
दान चक्रवर्ती और दान चिंतामणि है महेंद्र सरिता जैन
उपस्थित विशाल जन समुदाय की भावना को देखते हुए गणिनी आर्यिका गुरुनंदनी माताजी ने श्री महेंद्र कुमार जैन को दान चक्रवर्ती और श्रीमती सरिता जैन को दान चिंतामणि की उपाधि से सम्मानित करते हुए कहां की भव्य जिनालय का निर्माण करने के भाव अत्यंत प्रशंसनीय व उत्कृष्ट परिणाम का परिचायक है ।उल्लेखनीय है कि श्रीमती सरिता एम के जैन ,जैन जगत की शीर्षस्थ संस्था भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा है व देश में जैन जगत के सबसे बड़े आयोजन गोमटेश्वर भगवान बाहुबली महामस्तकाभिषेक 2018 में राष्ट्रीय अध्यक्ष रही है। उन्हें अनेक आचार्य,मुनिराज,आर्यिका माताजी ,त्यागी गणों का आशीर्वाद प्राप्त है। श्री क्षेत्र अरिहंत गिरि में आपके द्वारा विशाल मंदिर का निर्माण व विद्यालय का निर्माण कराया गया है। अनेक समाजसेवी संस्थाओं में आपने अपने अर्थ का उपयोग करते हुए अनेक विद्यार्थियों को करोड़ो रुपए की छात्रवृत्ति व अस्वस्थ जनों का इलाज व आपरेशन करवाया है आपकी दानशीलता की प्रशंसा की जा रही है। अनेक जनों ने आपकी दानशीलता की अनुमोदना की है।
प्रेषक
अनुपमा राजेन्द्र जैन
सनावद

संलग्न चित्र
शिलान्यास अवसर के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here