दैनिक तेजस रिपोर्टर एवं जिनोदय चैनल का पारस जैन “पार्श्वमणि” को कोटा जिला ब्यूरो चीफ बनाया

0
2

दैनिक तेजस रिपोर्टर एवं जिनोदय चैनल का पारस जैन “पार्श्वमणि” को कोटा जिला ब्यूरो चीफ बनाया
जैन समाज में हर्ष की लहर
कोटा (राजस्थान)
देव शास्त्र गुरु के परम भक्त स्वर्गीय विमल चन्द जैन पाटनी स्वर्गीय श्रीमति शांति देवी जैन के सुयोग्य सुपुत्र पारस जैन “पार्श्वमणि” को दैनिक तेजस रिपोर्टर एवं जिनोदय चैनल का कोटा जिला ब्यूरो चीफ बनाया गया है। विदित हो कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप मंडीदीप जिला रायसेन से नियमित प्रकाशित सुप्रसिद्ध समाचार पत्र तेजस रिपोर्टर एवं उससे संबंधित अन्य डिजिटल प्लेट फार्म्स के लिए चयनित किया गया है। विदित हो कि पिछले 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते आ रहे है। इनके पास 35 सालो के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों की कवरेज फाइल भी उपलब्ध है। जैन पत्रकार संपादक संघ के कोटा संभाग के संयोजक भी हैं। उनकी पत्रकारिता की सेवाओं को देखते हुए वर्तमान राजस्थान सरकार के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा जी ने मुख्य मंत्री आवास पर सैकड़ों लोगो की गरिमामई उपस्थिति में “वर्तमान का श्रमण कुमार” और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सारिका जैन को “सतयुग की नारी” की उपाधि से सम्मानित किया गया है ।
पारस जैन “पार्श्वमणि” ने जैन समाज की आवाज को बुलंद करने में अहम भूमिका निभाई है और उन्हें उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अभी तक 700 से अधिक विराट आयोजनों में विभिन्न सम्मान और उपाधियां प्राप्त हो चुकी हैं।आपकी सोच है कि इस जिन्दगी का क्या भरोसा कुछ भी कह सकते है हम प्यार प्रेम करुणा अपनत्व के सिवा कुछ नहीं लुटा सकते है हम। नजरे अपनी बदलो नजारे बदल जायेगे सबको अपना मानो सब आपके हो जाएंगे।आपके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here