डडूका में तपस्वियों का बहुमान: उत्तम सत्य धर्म मनाया: नवकार जाप का दीपांक भैयाजी ने दिया प्रशिक्षण.

0
3

दिगंबर जैन समाज डडूका द्वारा पर्यूषण पर्व का पांचवा दिन उत्तम सत्य धर्म के रूप में मनाया गया। प्रातः गर्भ गृह में पार्श्वनाथ भगवान का जलाभिषेक कांतिलाल नाथूलाल शाह परिवार ने डडूका के सभी पांच उपवास करने वाले तपस्वियों की शाता हेतु किया। आयोजन स्थल पर आदिनाथ भगवान का अभिषेक योगेश नरेंद्र शाह ने किया। प्रातःकालीन प्रवचनों में सांगानेर से आए विद्वान दीपांक भैयाजी ने श्रावकों को णमोकार महामंत्र का विधिवत नो बार जाप करने का विशेष प्रशिक्षण दिया। रात्रि में जैन युवा समिति के सौजन्य से आयोजित एकल नृत्य कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में संचित शाह प्रथम तथा जियाना जैन द्वितीय रही। सीनियर वर्ग में कथनी जैन प्रथम तथा चर्या जैन द्वितीय रही। आयोजन का संचालन वीरेंद्र शाह ने किया। विजेताओं को धनपाल सेठ, अजीत कोठिया, रॉकी गांधी, राजमल शाह, सुमित शाह, अंकित शाह, रीतेश जे शाह तथा रितेश आर शाह एवं दीपांक भैयाजी ने पुरस्कार वितरित किए। दोपहर में डैड का की तीन तपस्वी बेटियों माही जैन, सांची जैन तथा सीजल जैन को समाजजनों एवं पाठशाला परिवार ने सम्मानित किया। सम्मान देने वालों में समाज अध्यक्ष राजेश शाह, प्रवक्ता राकेश शाह, पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया, धनपाल शाह, मनोज एस शाह, भरत जैन, दिनेश जे शाह, राजमल शाह, वस्तुपाल शाह, हितेश जैन सहित कई समाजजनों ने बहुमान किया। आयोजन के बाद माही, सांची और सीज़लके परिवारों ने मंदिरजी में द्रव्य सामग्री भेट की संचालन पाठशाला के मंत्री रीतेश जे शाह ने किया।
इसी क्रम में तपस्वियों की श्रृंखला में अनिल कोठिया, रजनी कोठिया, महावीर शाह, भावना जैन तथा रोहिता शाह 5 उपवास पूर्ण कर दस दस उपवास करने की ओर अग्रसर है। जैन समाज डडूका द्वारा सभी तपस्वियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं कुशलता हेतु मंगल कामनाएं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here