दिगंबर जैन समाज डडूका द्वारा पर्यूषण पर्व का छठा दिन उत्तम संयम धर्म ओर सुगंध दशमी पर्व के रूप में मनाया गया।
प्रातः गर्भ गृह में पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक स्व. कमला देवी शाह के जन्म दिन पर विपिन शाह बांसवाड़ा की तरफ से पलाश शाह ने किया। प्रातः आयोजन स्थल पर आदिनाथ भगवान जी का अभिषेक मितेश रमनलाल शाह परिवार ने किया। सुंगध दशमी पर्व पर राजेंद्र कोठिया, मनोज एस शाह एवं धनपाल शाह के निर्देशन में 10वे तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की विशेष पूजा की गई। प्रातः दिगंबर जैन पाठशाला की दो छात्राओं सांची जैन एवं माही जैन एवं सीजल जैन के 5उपवास पूर्ण होने पर समाजजनों एवं पाठशाला परिवार में पारणा कराया ओर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दोपहर दशलक्षण विधान पूजा की गई। सायंकाल सभी ने भक्ति भाव से धूप ख़ेव कर दुष्कर्मों का प्रतीकात्मक नाश किया। शाम को ही गाजे बाजे के साथ समाजजनों की एक शोभा यात्रा जिनालय से नसियाजी डडूका तक गई। नसियाजी में मुनि अजित सागर जी की समाधि, प्राचीन नसिया एवं चरण पादुकाओं पर धूप ख़ेव कर सामूहिक पाठ एवं भक्ति की गई। इस अवसर पर समाजजनों ने घर पर जाकर अनिल कोठिया, रजनी कोठिया, महावीर शाह, रोहिता शाह तथा भावना जैन के दस उपवास पूर्ण करने की ओर अग्रसर होने पर शुभकामनाए दी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha