.दिगम्बर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्व पर्युषण में दशलक्षण धर्म के प्रथम दिवस दिगंबर जैन मंदिर डडूका में उत्तम क्षमा धर्म पर दिपांक भैय्याजी के निर्देशन में दिन भर विविध अनुष्ठान हुए।समाज के मीडिया प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि प्रातः मूलनायक भगवान का अभिषेक शान्तिधारा तुभ्यम रॉकी गांधी परिवार ने की।आदीनाथ भगवान को विधान स्थल तक विहार का लाभ प्रदीप सेठ परिवार को मिला। यंत्रजी विराजमान करना धनपाल सेठ ,चंवर ढूराना कदम राकेश शाह एवं चाहत दिनेश शाह ,छत्र नमन अनिल कोठिया, विधान स्थल पर आदिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा धनपाल शांतिलाल शाह परिवार ,विधान में मंडप पर मुख्य कलश स्थापना चेष्टा चिराग शाह ,ईशान कलश पुनम नितेश शाह ,आग्नेय कलश सीमा जिनेन्द्र गांधी , नेऋत्य कलश रजनी अनिल कोठिया , वायव्य कलश जयश्री कांतिलाल शाह, दीप प्रज्ज्वलन एवं आचार्य श्री चित्र अनावरण सेठ धनपाल देवीलाल परिवार ने किया। दोपहर में पूजन व विधान हुआ रात्रि में सांस्कृतिक प्रभारी वीरेंद्र जैन और रॉकी गांधी के निर्देशन में और रोहिता शाह के संयोजन में धार्मिक प्रश्न मंच सीनियर व जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई। दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चो ने पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया के निर्देशन में उत्तम क्षमा धर्म पर आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha