डबसन हावड़ा में जुलस निकालकर किया सम्मान

0
1

डबसन हावड़ा में जुलस निकालकर किया सम्मान

हावड़ा डबसन धैर्य व संयम का परिचय देते हुए बत्तीस/सोलह उपवास करने वाले त्यागीव्रतियों का मंगलवार सुबह जुलूस निकालकर सम्मान किया गया

जुलूस श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर डबसन हावड़ा से सुबह क़रीब सुबह 8 बजे निकाला गया एवं नगर भ्रमण के बाद सभी त्यागीव्रतियों को उनके निवासस्थान तक पहुंचा दिया गया

जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में जैन बंधुओं की जय जयकार से समूची धर्मपरायण नगरी हावड़ा गूंज उठी थी

इससे पूर्व सकल दिगंबर जैन समाज हावड़ा की ओर से त्यागीव्रतियों माल्यार्पण कर दुपट्टा एवं मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। ऐसे सभी तपस्वियों पर सकल दिगंबर जैन समाज हावड़ा डबसन गर्व करता है और उनसे सभी से क्षमायाचना एवं उनकी साता पूछते हुए उन सभी की भूरी भूरी प्रशंसा करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here