सिविल जज बनी कु. रिची जैन का श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन (धर्म संरक्षिणी) महासभा द्वारा किया गया सम्मान

0
75

“हर मुश्किल हर बाधा से टकराती है, बेटियां असंभव को संभव कर दिखाती है, बेटियां”

श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन (धर्म संरक्षिणी) महासभा भिंड द्वारा सिविल जज की परीक्षा मैं सफलता पाने वाली एवम भिंड शहर का गौरव बढ़ाने वाली कु. रिची जैन का स्वागत एवं सम्मान उनके निज निवास पर महिला महासभा तथा पुरुष महासभा के द्वारा पुष्प गुच्छ तथा माल्यार्पण कर वा मोमेंटो प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। सम्मान उपरांत कु. रिची जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। तथा उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, कि मेरी सफलता का मुख्य श्रेय मेरे परिवार के सभी सदस्यों, मित्रों एवं गुरुजनों को जाता है। यदि व्यक्ति ठान ले। तो आसमान छू सकता है। इसी क्रम में धर्मेंद्र जैन पत्तल द्वारा कहा गया। कि बच्चों को यदि माता-पिता प्रोत्साहित करें तो वह निश्चित सफलता हासिल कर लेते हैं। इसी क्रम में दिनेश जैन एडवोकेट ने कहा कि वे बच्चे बहुत जल्दी सफलता पाते हैं, जो धार्मिक संस्कारो एवं वातावरण में पले बड़े होते हैं तथा धार्मिक संस्कारो को अपना लेते हैं । महिला महासभा अध्यक्ष अल्पना जैन ने कहा कि कु.रिची जैन ने जो सफलता हासिल की है उनसे आज की आने वाली युवा पीढ़ी सबक ले सकती है।
कार्यक्रम का संचालन दीपचंद जैन शिक्षक द्वारा किया गया। महिला महासभा से अल्पना जैन अध्यक्ष, अंजू जैन, सीमा जैन, किरण जैन, श्वेता जैन पुरुष महासभा से दिनेश जैन एडवोकेट, धर्मेंद्र जैन पत्तल ,संजीव जैन सीमा इलेक्ट्रॉनिक्स, आनंद जैन बेकरी, मुकेश जैन देव मशीनरी, चक्रेश जैन मो वाले, आदित्य जैन दादा, पंकज जैन इनवर्टर, आशीष जैन शास्त्री, राजेंद्र जैन छोटे ,अजीत जैन मेडिकल, मनीष जैन तेल, मनोज जैन मारवाड़ी,नवीन जैन शिक्षक सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here