सिविल जज बनीं रिची जैन भिंड शहर का किया नाम रोशन परिवार मैं खुशी का माहौल भिंड प्रथम आगमन पर महासभा सदस्यों द्वारा किया गया स्वागत बंदन

0
186

मध्यप्रदेश के भिण्ड भिंड शहर के पेच नंबर एक में रहने वाले संजय जैन की सुपुत्री रिची जैन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सिविल जज के लिए चयनित हुई है। स्कूल समय से ही रिची जैन की रुचि जज बनने की थी। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सिटी सेंट्रल स्कूल से पूरी की। उसके पश्चात ग्वालियर से बीएससी करने के बाद रिची जैन ने अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर से एलएलबी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए रिची जैन ने लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ से सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण की। भिंड सकल जैन समाज मैं खुशी का माहौल है आज प्रातः काल 10 बजे इंदौर से भिंड रेलवे स्टेशन पर आने बाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से कु. रिची जैन का भिंड प्रथम आगमन पर भिंड जैन समाज एवं महासभा परिवार द्वारा भव्य आगवानी स्वागत सत्कार किया गया। रिची जैन के परिवार मैं हर्ष का माहौल सभी ने मिठाई खिला कर जताई खुशी जिसमे युवा पत्रकार सोनल जैन ने भी मिठाई खिलाकर शॉल उड़ाकर सम्मान किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here