चित्रकूट कालोनी में 32 दिन के उपवास करने वाली अंजू बोहरा का हुआ पारणा – समाज बन्धुओं ने किया अभिनंदन

0
10

जयपुर परिक्षेत्र के सांगानेर में आचार्य सुन्दर सागर महाराज स संघ के सानिध्य में 32 दिन के उपवास करने वाले त्यागी व्रतियों एवं तपस्वियों को मंदिरों से गाजे-बाजे से उतारा

चित्रकूट कालोनी में 32 दिन के उपवास करने वाली अंजू बोहरा का हुआ पारणा – समाज बन्धुओं ने किया अभिनंदन

जयपुर /फागी संवाददाता

जयपुर – 9 सितम्बर – षोडशकारण के एक माह, 32 दिन, 16 दिन सोलहकारण के उपवास करने वाले तपस्वियों को मंगलवार, 9 सितम्बर को मंदिरों से गाजे बाजों के साथ उतारा गया। समाज बन्धुओं ने उनको बग्घी में बैठाकर बैण्ड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई
कार्यक्रम में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक सांगानेर थाना क्षेत्र के चित्रकूट कालोनी में आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में 32 दिन के उपवास एवं तप साधना करने वाली 51 वर्षीय अंजू बोहरा को बैण्ड बाजों के साथ शोभा यात्रा के रुप में मंदिर से उतारा गया कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल जैन काशीपुरा एवं महामंत्री मूल चन्द पाटनी के मुताबिक कालोनी के विभिन्न मार्गो से होते हुए उनका जुलूस उनके निवास स्थान पर पहुचा जहा समाज बन्धुओं द्वारा जयकारों के बीच उनका अभिनंदन किया गया,इस मौके पर हुई धर्म सभा में आचार्य सुन्दर सागर महाराज ने अपने मंगलमय प्रवचन में धर्म, तप, साधना एवं षोडशकारण के उपवास करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तप साधना करने से इस भव के साथ अगला भव भी सुधरता है।
इस मौके पर मंदिर प्रबंधकारिणी समिति एवं समाज बन्धुओं की ओर से प्रशस्ति पत्र भेट कर श्रीमति अंजू बोहरा का अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, समाजसेवी अनिल जैन बनेठा, मंदिर समिति अध्यक्ष अनिल जैन काशीपुरा, महामंत्री मूल चन्दपाटनी,उपाध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सोगानी, एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन, नवयुवक मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्र सोगानी, मंदिर समिति पूर्व अध्यक्ष केवल चन्द गंगवाल, महिला मण्डल अध्यक्ष बबीता सोगानी, सुनील जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए,इसी प्रकार अजमेर रोड पर पार्श्वनाथ कालोनी के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 68 वर्षीय इन्द्रा अजमेरा को भी 32 दिन के षोडशकारण की तप साधना उपवास करने के उपलक्ष्य में मंगलवार को मंदिर से गाजो बाजों के साथ उतारा गया,बग्गी में बैठाकर बैण्ड बाजों के साथ कालोनी में शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर मंदिर जी में आयोजित सम्मान समारोह में उनका अभिनंदन किया गया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here