चिंतन बकिवाला (CB Rockstar) के स्वर में गाए गए भक्ति भजन “शान सुनो मेरे साईं बाबा की” का भव्य विमोचन संपन्न हुआ

0
7

शिरडी (महाराष्ट्र ) शिरडी में श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री गोरक्ष गडिलकर, IAS के करकमलों द्वारा सुप्रसिद्ध गायक चिंतन बकिवाला (CB Rockstar) के स्वर में गाए गए भक्ति भजन “शान सुनो मेरे साईं बाबा की” का भव्य विमोचन हर्षौल्लास के वातारण में संपन्न हुआ।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” कोटा ने बताया कि इस स्वर्णिम अवसर पर शिवसेना मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रभारी श्री सुरेश गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनकी अथक मेहनत और समर्पण से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।भजन विमोचन के दौरान संगीत निर्देशक श्री राज प्रकाश बिसेन तथा हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष श्री केशव राय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा इन सभी विभूतियों की उपस्थिति से और बढ़ गई।आगे “पार्श्वमणि” ने बताया कि यह साईं भजन डिजिटल और प्रिंट मीडिया के माध्यम से पूरे भारत में प्रसारित किया जाएगा, और इसे श्री साईं संस्थान, शिरडी में नियमित रूप से श्रद्धालुओं के लिए बजाया जाएगा।
प्रस्तुति
पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here